साम्प्रदायिक सौहार्द की नगरी है जलालाबादः अशरफ अली खा

 


जलालाबाद।


ज़ीशान काज़मी
विराट वार्षिक रथयात्रा महोत्सव समापन समारोह के मौके पर सहयोग करने वाले हैं सहयोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विराट वार्षिक रथयात्रा महोत्सव के समापन समारोह में रालोद नेता अशरफ अली खां विचार प्रकट करते हुए कहा कि जलालाबाद नगर अपनी बेमिसाल साम्प्रदायिक एकता के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र में अपनी पहचान रखता है। सभी धर्मो में आस्था रखने वाले लोग यहां प्यार और भाईचारे के साथ रहते है। सभी लोग दूसरे धर्मो का सम्मान करते है और उनके धार्मिक आयोजनों में एक दूसरे का सहयोग करते है। समापन समारोह  जैन संत कर्मयोगी क्षुल्लक रत्न 105 समर्पण जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विराट वार्षिक रथयात्रा महोत्सव में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह और पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जैन मुनि समर्पण जी महाराज ने आर्शीवचन में कहा कि जलालाबाद में जैन समाज का मात्र एक परिवार निवास करता है इसके बावजूद भी इतना बडा कार्यक्रम का आयोजन करना अपने आप में एक मिसाल है। मैने देखा कि सभी धर्मो के लोग अपना सहयोग किसी न किसी रूप  में दे रहे थे। कार्यक्रम का संचालन सतेन्द्र कुमार जैन ने किया। इस मौके पर रालोद नेता अशरफ अली खां, नगर पंचायत चैयरमैन अब्दुल गफ्फार मौजूद रहे। इस दौरान सुशील कुमार जैन, सचिन कुमार जैन, राजेश जैन, सनत कुमार जैन, राजेन्द्र भगत, राजकुमार कंसल, मुरारी लाल नारंग, बाबूराम नायक, रविन्द्र शर्मा, अर्जुन राबडा, अंशुल कोरी, अमन, श्रीकांत आहुजा, समी खान, शावेज खान, ब्रज भूषण उपाध्याय, आदेश शर्मा, जीशान काजमी, श्रवण सैनी, दिपांशु मिगलानी, सोनू शर्मा, विनोद सैनी आदि सहयोगियों को सम्मानित किया गया।