नई दिल्ली
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने प्लेटफ़ॉर्म टिकट के दाम 10 रुपएये से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए हैं. रेलवे का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए यह क़दम उठाया गया है.
ताज महल को बंद किया गया
कोरोना वायरस के कारण ऐतिहासिक इमारत ताज महल को बंद कर दिया गया है. संस्कृति मंत्रालय ने कहा है कि हर रोज़ 10 हज़ार से अधिक लोग इस इमारत का दीदार करने आते हैं और इसे ‘बंद करना ज़रूरी था.’
दुनिया भर के पर्यटकों के लिए ताज महल एक आकर्षण का केंद्र है और हर रोज़ तक़रीबन 70,000 लोग इसे देखने आते हैं. मंगलवार को भारत सरकार ने घोषणा की थी कि देशभर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा चलाए जा रहे सभी स्मारकों और संग्रहालयों को बंद किया जा रहा है ताकि लोगों को सुरक्षित रख जा सके.
दलाई लामा मंदिर बंद किया गया
- हिमाचल प्रदेश के मेकलॉयड गंज में स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर आने वाली 15 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.
- दिल्ली का राजघाट 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
कोरोना : एक नज़र
- कोरोना से अब तक दुनिया के 148 देश प्रभावित, संक्रमण के 168,019 मामलों की पुष्टि.
- चीन में कोरोना के कारण 3,218 की मौत. जबकि दुनिया भर में इस वायरस के कारण 3,388 लोगों की मौत हो चुकी है.
- कोरोना आपात कोष बनाने के लिए भारत ने सार्क देशों से की अपील. 1 करोड़ डॉलर की पेशकश.
- कोरोना से लड़ने के लिए न्यूज़ीलैंड ने 12 अरब डॉलर के राहत प्लान की घोषणा की.
- भारत में कोरोना के 126 मामले आए सामने, अब तक तीन लोगों की मौत.
- ब्रिटेन ने लोगों से रेस्त्रां, सिनेमा, थिएटर, क्लब न जाने की अपील की.
पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित किया गया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ़ एग्ज़ेक्युटिव वसीम ख़ान का कहना है कि कोरोना वायरस से संदिग्ध तौर पर पीड़ित एक विदेशी खिलाड़ी के कारण पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों को स्थगित कर दिया गया है.
यूरोप अपनी सीमाओं को बंद करने पर विचार कर रहा
यूरोपीय आयोग कोरोना वायरस के डर से यूरोप के शेंगेन फ़्री-ट्रेवल ज़ोन में सभी ग़ैर-ज़रूरी यात्राओं पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है क्योंकि कई देश वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर रहे हैं.
दुनिया भर में कोरोना के कारण 7,019 मौतें- WHO
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण 148 देशों में हो चुका है.
- इस कारण अब तक 7,019 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 173, 344 लोग संक्रमित हैं.
- संक्रमण के सबसे अधिक मामले चीन, इटली, ईरान और स्पेन में माए गए हैं.
मुंबई में 63 साल के बुज़ुर्ग की मौत, हाल में दुबई से लौटे थे
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कोरोनावायरस से मरने वाले तीसरे भारतीय व्यक्ति के बारे में बताया है कि “वह कस्तूरबा गांधी अस्पताल में बीती पांच मार्च को भर्ती कराए गए थे."
उनका कहना है कि "व्यक्ति की उम्र 63 साल थी. हाल ही में दुबई से आए थे लेकिन उन्होंने अपने बारे में हमसे कई जानकारियों छिपाई थीं. उन्होंने हमें ये भी नहीं बताया था कि वो दुबई से लौटें हैं."
"हमें 13 मार्च को उन पर संदेह हुआ जिसके बाद हमने उनके सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा. टेस्टिंग के नतीजे में पता चला कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उनकी मौत मंगलवार सुबह 7 बजे हुई."