मुज़फ्फरनगर
शहर के किदवई नगर स्थित माध्यमिक विद्यालय में अल फ़लाह फाउंडेशन "न्यूयॉर्क" की ओर से सामाजिक संस्था ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 650 मरीजों को लगभग 45 चिकित्सकों की टीम द्वारा देखा गया और मरीजों को दवाइयां वितरित की गई। मेडिकल कैंप की अध्यक्षता ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर नजमुल हसन जैदी द्वारा की गई। यूनानी चिकित्सा पद्धति बोर्ड के चेयरमेन डॉ सुभाष चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। साथी ही डॉ हारून रशीद विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। इसके अलावा कैंप में नगर शिक्षा अधिकारी सविता डबराल एवं स्वच्छ भारत मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह भी पहुंचे। कैंप में डॉक्टर अब्दुल अलीम, डॉक्टर निशात अख्तर, डॉक्टर एस एम रिहान, डॉक्टर जाहिर हसन, डॉक्टर शाह फ़ारुख, डॉक्टर नौशाद अली, डॉक्टर नजमा खान, डॉक्टर मनशाद अली, डॉ अनस सिद्दीकी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ नितिन प्रताप, डॉक्टर सुनील शर्मा एवं डॉक्टर शबाना आदि अपनी चिकित्सकों की टीम के साथ मरीजों के उपचार के लिए मुख्य रूप से कैंप में उपस्थित रहे। ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ नजमुल हसन ज़ैदी, फ़ैज़ उर रहमान, डॉ हामिद अल्वी, एम शाहवेज़, डॉ आरिफ थानवी, शाह आलम, शाह फैसल, क़ाज़ी बिलाल आदि उपस्थित रहे।