बंगलादेश ने कहा : भारत दे अवैध नागरिकों की सूची

एक समाचार पत्र ने पहले पन्ने पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन का वो बयान छापा है जिसमें उन्होंने भारत से अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की सूची मांगी है.


अब्दुल मोमेन ने रविवार को कहा, ''हमने भारत से अनुरोध किया है कि अगर उसके पास अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूची है तो उसे मुहैया कराए और हम उन्हें वापस लाने की मंज़ूरी देंगे.'' भारत में एनआरसी पर सवाल के जवाब में मोमेन ने कहा कि बांग्लादेश-भारत के संबंध सामान्य और काफ़ी अच्छे हैं और इन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मोमेन ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर गुरुवार को भारत की अपनी यात्रा रद्द कर दी है. 


आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरे देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई राज्यों में हिंसा व कर्फ्यू तक के माहौल है। रविवार रात दिल्ली के जामिया इलाके में भी तनावपूर्ण माहौल बना रहा। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन व तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद की गई। जिसके बाद अब्दुल मोमन का बयान जारी हुआ है।